आजकल नींद तो सपने मे ही आती है
दिन भर कल की चिंता
और रात भर गुज़रे कल की याद सताती है
आजकल नींद तो सपने मे ही आती है!
पहले पढ़ाई का tension, फिर office की मार
कभी लापरवाही पर घरवालों की फटकार
और कुछ ना हो तो रात को बिजली चली जाती है
आजकल नींद तो सपने मे ही आती है!
कभी जीत की खुशी कभी कामयाबी का जशन
कभी future plans के options मे भटकता मन
अचानक खुशी संग आता expectations का डर
बाहर rat race है " Goonj कुछ तो कर!"
कभी यूँही किसी हार की शर्म कान के नीचे बजाती है
आजकल नींद तो सपने मे ही आती है!
फिर सुबह के सिरहाने आँख का लगना
कभी Hrithik कभी John कभी Aamir का सपना
ढूंढती है नज़रें किसीको दर बदर
इस भीड़ में कोई Daniel Vettori मिल जाये अगर
पर प़लक झपकते ही घड़ी सुबह का गजर सुनाती है
आजकल नींद तो सपने मे ही आती है!!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
nice one..... true thought.... m wid u on this
ReplyDeletekool....too gud... *superlike* :)
ReplyDeleteThat's a sweet poem, Gunjan,
ReplyDeleteSara jehan goonja diya, in shabdon se; wah bhai wah!!!!