Monday, November 29, 2010

आजकल नींद तो सपने मे ही आती है!!!

आजकल नींद तो सपने मे ही आती है
दिन भर कल की चिंता
और रात भर गुज़रे कल की याद सताती है
आजकल नींद तो सपने मे ही आती है!

पहले पढ़ाई का tension, फिर office की मार
कभी लापरवाही पर घरवालों की फटकार
और कुछ ना हो तो रात को बिजली चली जाती है
आजकल नींद तो सपने मे ही आती है!

कभी जीत की खुशी कभी कामयाबी का जशन
कभी future plans के options मे भटकता मन
अचानक खुशी संग आता expectations का डर
बाहर rat race है " Goonj कुछ तो कर!"
कभी यूँही किसी हार की शर्म कान के नीचे बजाती है
आजकल नींद तो सपने मे ही आती है!

फिर सुबह के सिरहाने आँख का लगना
कभी Hrithik कभी John कभी Aamir का सपना
ढूंढती है नज़रें किसीको दर बदर
इस भीड़ में कोई Daniel Vettori मिल जाये अगर
पर प़लक झपकते ही घड़ी सुबह का गजर सुनाती है
आजकल नींद तो सपने मे ही आती है!!!

Tuesday, May 4, 2010

Mi ani Timepass

Now this is one serious issue! There is no word like 'Timepass' in the dictionary. Here is one word we so regularly use in our everyday lingo and yet it doesn't find a mention in the any of the dictionaries...Oxford, Websters...none! Ghor apman! They must have some explanation for this.

Perhaps I can enlighten them with a few meanings....take a look.

Timepass 1: Just pasing away time doing nothing.
Ex: अरे train नेमकी late होती। मग काय २ तास नुसता 'timepass' केला!

Timepass 2: Conviniently forgetting the important (and not so exciting) issues and indulging into lesser important ones.
Ex: उद्या तुझा paper आहे अणि तुला आज जाग येते आहे! इतके दिवस काय 'timepass' करत होतीस?

Timepass 3: Casually involving oneself into something (or someone) without any serious intensions.
Ex: That gal XYZ.......is she your girlfriend? Or is she just 'timepass'?

Timepass 4: Buying time to think of a proper reply.
Ex: जल्दी बता यार! 'timepass' मत कर!

Timepass 5: Sometimes confused with 'time waste'.
Ex: Sir class में आके बस 'timepass' ही तो करवाते हैं! :D

PS: There are some more examples of 'timepass' that I have come across. But didn't really understand their meanings...like कसला 'timepass picture' आहे! All the readers are requested to contribute their interpretations of 'timepass'....perhaps we can add to the knowledge of those at The Oxford and The Webster's.......enough of timepass for now! I have better things to do! Till then cheerssssss guys! Majjani life! :) :) :)

Friday, March 12, 2010

mi.....

वो रोज़ दर रोज़ भाग दौड़ की जिंदगी,
वो गला देने वाली थकान,
उसपर अचानक बादल की घटा लहराई है!
ये सुस्ती ना जाने कहाँ से आई है?!!
*
वो दिन भर के काम से थका हुआ शरीर,
कभी इस करवट तो कभी उस करवट,
वो पलंग से उठने का प्रयास.
फिर सुबहा, बरखा ने आकर सूरज की बत्ती बुझाई है!
ये सुस्ती ना जाने कहाँ से आई है?!!
*
वो ठंडी ठंडी हवायें,
वो गीली मिट्टी की खुशबू,
वो चेहरे पर हल्के पड़ती बारिश की बूंदे,
और वो सुबहा 8 की क्लास!
वो क्लास क्या हमने कभी भुलाई है!?
पर आज ये सुस्ती ना जाने कहाँ से आई है?!!
*
वो हवा मे बारिश की नमी,
वो मन मे खल रही किसी की कमी,
ये बारिश तो नए जीवों को भी रिहा कर लाई है!
ये ताज़गी ना जाने कहाँ से आई है?!!
*
वो कमल के पत्ते पर थिरकती शबनम की बूँद,
वो कानो पर पड़ती बूँदों की गूँज,
बूँदों के ही सुर और बूँदों के ही ताल,
आज खूब बदली मौसम ने चाल.
वो कभी ना खिलने वाली सुखी टहनी,
वो टहनी भी आज रंग लाई है!
ये ताज़गी ना जाने कहाँ से आई है?!


Help! : Guys, I cant find a name for this one. Please help me! :) cheerssssss