Saturday, August 1, 2009

Mi ani "Ootpatang Shayari"

ले कर ले गल !
चाही जो चीज़ें यूँही मिल जातीं, तो क्या बात थी!
उम्मीद की एक किरन, जो अपने साथ थी!
बस उसी के दम पर
शुरू की एक हलचल
सोचा victory तक पोह्चाएन्गे
कई moments historical !
ले कर ले गल !
*
पर अपना victorious होना
शायद किसी को मंजूर नही था,
बात जो भी थी, अपना कोई कसूर नही था!
उसपर luck ने किया खूब mock
बन गया अपना ही laughing stock!
हर turning पर मिला सिर्फ़ कपट और छल
coz किस्मत मे थे बस accidents
कभी जानलेवा कभी fatal!
ले कर ले गल !
*
अकेले रास्ते पर छोड़ हमे, सब चले गए
सुनहरे दीनो की याद मे, हम तो कविता लिखते रह गए!
टूटे ख्वाब के साथ, उम्मीद की आखरी किरन भी टूट गई!
और कविता की आखरी line भी आते आते रूठ गई!
फिर खुदी को बटोरते हुए हमने खुद ही को समझाया
"enough kidding, now be practical!!"
ले कर ले गल !
*
Please note: This is a new genre called "ootpatang shayari". And as the name suggests, its absolutely ootpatang, so any resemblance with any person living or dead is purely co-incidental! So, guys dont think much on it and just enjoy! Cheers!